RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi | रेल्वे एनटीपीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां देखे
RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi : यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते है, तो आप रेलवे एनटीपीसी से निश्चित ही अवगत होंगे, यदि नहीं तो कोई परेशानी की बात नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एनटीपीसी से जुडी सभी जानकारी को साझा किये है. इस आर्टिकल को पढने के बाद ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ की एनटीपीसी सिलेबस इन हिंदी pdf से संबंधितआपको किसी अन्य आर्टिकल को देखने की जरूरत नही पड़ेगी.
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसका सिलेबस को जानना आवश्यक होता है, इसलिए यदि आप भी RRB NTPC Recruitment 2024 के परीक्षा में शामिल होना चाहते है, तो आपको यह पता होना चाहिए की NTPC क्या है और इसका सिलेबस क्या होता है.
आज के इस आर्टिकल में हमने RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां जैसे- एनटीपीसी Exam पैटर्न 2024, सिलेक्शन प्रोसेस आदि के बारे में विस्तार से बताया है. आर्टिकल के अंत में आपको NTPC सिलेबस हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड करने के लिंक दिये गये है.
RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi Overview
आर्टिकल का प्रकार | सिलेबस |
आर्टिकल का नाम | RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi |
भर्ती बोर्ड का नाम | Railway Recruitment Board (RRB) |
चयन प्रक्रिया | 1st Stage – CBT-1 2nd Stage – CBT-2 Skill Test Document Verification Medical Verification Joining |
NTPC CBT-1 में कुल अंको की संख्या | 100 |
NTPC CBT-2 में कुल अंको की संख्या | 120 |
कुल पदों की संख्या | – |
RRB NTPC OFFICIAL WEBSITE | indianrailways.gov.in |
RRB NTPC Exam Pattern 2024 (एनटीपीसी परीक्षा का पैटर्न)
आरआरबी एनटीपीसी का चयन तीन चरणों में की जाती है. जिसके पहले चरण स्क्रीनिंग राउंड से आरम्भ होती है. इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है. जो की MCQ होते है. जो अभ्यर्थी इस सीबीटी-1 परीक्षा को पास कर जाते है. सीबीटी-2 के लिए बुलाया जाता है. RRB NTPC Syllabus 2024 के अनुसार इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है. जो अभ्यर्थी इस दुसरे चरण को भी आसानी से पास कर जाते है. उनको अपने चुने गये पद के अनुसार टाइपिंग test के प्रक्रिया से गुजरना होता है. जो अभ्यर्थी in सभी चरणों को पास कर जाते है, उनका दस्तावेज सत्यापन (डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन ) होता है. और अंत में मेडिकल टेस्ट होता है.
RRB NTPC CBT-1 (Computer Based Test) Syllabus 2024 [सीबीटी 1 का सिलेबस क्या है?]
एनटीपीसी के पहले चरण अर्थात सीबीटी-1 में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है. प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को 01 अंक दिया जाता है, एवं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर आपके सही उत्तर में से 1/3 अंक काट लिए जाते है. इस प्रकार NTPC CBT-1 में कुल 100 अंको की परीक्षा ली जाती है. जिसके लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है.
यह एक केवल पासिंग प्रकृति का होता है. इसके अंक को मेरिट list में नहीं जोड़ा जाता है. इसका सभी विवरण निचे विस्तार में दी गई है, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.
विषय | कुल प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
सामान्य बुद्धि और तर्क | 30 | 30 |
सामान्य जागरूकता | 30 | 30 |
गणित | 40 | 40 |
कुल | 100 | 100 |
आरआरबी एनटीपीसी रीजनिंग सिलेबस (RRB NTPC Reasoning Syllabus in Hindi
- अवस्थानतात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
- अक्षरीय-संख्यात्मक श्रृंखला (Alphanumeric Series)
- कथन-निष्कर्ष (Statement-Conclusion)
- कथन-क्रियाएँ (Statement-Courses of Action)
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
- गणितीय प्रक्रियाएँ (Mathematical Operations)
- डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
- डिसीजन मेकिंग (Decision Making)
- पहेली (Puzzle)
- पूर्वनिगमन (Syllogism)
- समानताएँ और अंतर (Similarities and Differences)
- समानुपात (Analogies)
- संख्या और वर्णाक्षरिक श्रृंखला का पूर्ण (Completion of number and alphabetical series)
- संबंध (Relationships)
- जम्ब्लिंग (Jumbling)
- मानचित्र, ग्राफ की व्याख्या (Maps, Interpretation of Graphs)
- वेन आरेख (Venn Diagrams)
General Awareness Syllabus for RRB NTPC (RRB NTPC सामान्य जागरूकता सिलेबस)
- सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10 वीं सीबीएसई तक) – General Science and Life Science (up to class 10th CBSE)
- भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम – (History of India and the Freedom Struggle)
- सामाजिक और आर्थिक भूगोल – (Social and Economic Geography)
- भारत और विश्व का भौतिक – (Physics of India and the World)
- भारतीय साहित्य – (Indian Literature)
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं – (Current Affairs of National and International Importance)
- स्पोर्ट्स और खेल – (Sports and Games)
- भारतीय राजनीति और शासन-संविधान – (Indian Politics and Governance-Constitution)
- राजनीतिक व्यवस्था, भारत – (Political System, India)
- संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन– (United Nations and other Important World Organizations)
- भारत की कला और संस्कृति – (Art and Culture of India)
- भारत के स्मारक और स्थान – (Monuments and Places of India)
- कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें, सामान्य संक्षिप्तीकरण, – (Basics of Computers and Computer Applications, General Abbreviations)
- भारत में परिवहन प्रणाली – Transportation System in India
- परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, – (Atomic Program along with General Scientific and Technological Developments)
- भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर – (Environmental Issues Related to India and the World on a Large Scale)
- प्रमुख सरकारी कार्यक्रम – (Major Government Programs)
- भारत के वनस्पति और जीव – (Flora and Fauna of India)
- भारतीय अर्थव्यवस्था – (Indian Economy)
- भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां – (Famous Personalities of India and the World)
- भारत के महत्वपूर्ण सरकार – (Important Governments of India)
- सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, वर्तमान GK,आदि। – (Organizations of the Public Sector, Current GK, etc.)
RRB NTPC Maths Syllabus PDF Download (रेलवे एनटीपीसी गणित का सिलेबस)
- संख्या प्रणाली – Number System
- प्रतिशत – Percentage
- क्षेत्रमिति – Area Measurement
- दशमलव, भिन्न – Decimal, Fraction
- एलसीएम – LCM (Least Common Multiple)
- एचसीएफ – HCF (Highest Common Factor)
- समय और दूरी – Time and Distance
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज – Simple and Compound Interest
- अनुपात और समानुपात – Ratio and Proportion
- लाभ और हानि – Profit and Loss
- प्रारंभिक बीजगणित – Elementary Algebra
- ज्यामिति – (Geometry)
- त्रिकोणमिति – Trigonometry
- समय और कार्य – Time and Work
- प्रारंभिक सांख्यिकी – Descriptive Statistics, etc.
RRB NTPC CBT-2 (Computer Based Test) Syllabus 2024 [सीबीटी 2 का सिलेबस क्या है?]
जो अभ्यर्थी RRB NTPC CBT-1 को Qualify कर जायेंगे, उन्हें RRB NTPC CBT-2 के लिए बुलाया जाएगा. रेलवे सीबीटी 2 का सिलेबस का विस्तृत विवरण निचे दी गई है. अतः आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
इसमें कुल 120 प्रश्न होते है. जिसमें मुखतः तिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है. तीनो विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जातें है. सभी प्रश्न के सही उत्तर देने पर अभ्यर्थियों को 120 अंक दिये जायेंगे. सभी विषयों की जानकारी को निचे बतायी गई है.
विषय | कुल प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
सामान्य बुद्धि और तर्क | 35 | 35 |
सामान्य जागरूकता | 35 | 35 |
गणित | 50 | 50 |
कुल | 120 | 120 |
RRB NTPC CBT-2 General Intelligence and Reasoning Syllabus
- संख्या और वर्णमाला श्रृंखला का पूर्णता (Completion of Number and Alphabetical Series)
- गणितीय प्रक्रियाएँ (Mathematical Operations)
- समानताएँ और अंतर (Similarities and Differences)
- संबंध (Relationships)
- उपमा (Analogies)
- विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
- सिलोगिज्म (Syllogism)
- डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
- कथन-निष्कर्ष (Statement-Conclusion)
- कथन-क्रियाएँ (Statement-Courses of Action)
- निर्णय निर्माण (Decision Making)
- मानचित्र (Maps)
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
- जम्ब्लिंग (Jumbling)
- वेन आरेखण (Venn Diagrams)
- पहेली (Puzzle)
- ग्राफों का व्याख्या (Interpretation of Graphs)
RRB NTPC CBT-2 General Awareness Syllabus
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं (Current Events of National and International Importance)
- भारत के प्रमुख स्मारक और स्थल (Monuments and Places of India)
- खेल और खेल कूद (Games and Sports)
- भारत की कला और संस्कृति (Art and Culture of India)
- भारतीय साहित्य (Indian Literature)
- भारतीय राजनीति और शासन (Indian Polity and Governance)
- संविधान और राजनीतिक तंत्र (Constitution and Political System)
- सामान्य विज्ञान और जीव विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक) (General Science and Life Science up to 10th CBSE)
- भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम (History of India and Freedom Struggle)
- संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन (UN and Other Important World Organizations)
- भारत और विश्व की भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल (Physical, Social, and Economic Geography of India and the World)
- भारत और विश्व के वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीकी विकास (General Scientific and Technological Developments including the Space and Nuclear Program of India)
- भारत और विश्व की पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental Issues Concerning India and World at Large)
- कंप्यूटर की मूलभूत बातें और कंप्यूटर अनुप्रयोग (Basics of Computers and Computer Applications)
- संक्षिप्त रूप (Abbreviations)
- भारत में परिवहन प्रणालियाँ (Transport Systems in India)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
- प्रमुख सरकारी कार्यक्रम (Flagship Government Programs)
- भारत की वनस्पति और जीव विविधता (Flora and Fauna of India)
- भारत और विश्व के प्रमुख व्यक्तित्व (Famous Personalities of India and the World)
- महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन (Important Government and Public Sector Organizations of India)
Railway NTPC CBT-2 Maths Syllabus
- संख्या प्रणाली (Number System)
- दशमलव (Decimals)
- भिन्न (Fractions)
- एलसीएम और एचसीएफ (LCM and HCF)
- अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportions)
- प्रतिशत (Percentage)
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- समय और कार्य (Time and Work)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- प्रारंभिक बीजगणित (Elementary Algebra)
- ज्यामिति (Geometry)
- त्रिकोणमिति (Trigonometry)
- प्रारंभिक सांख्यिकीय (Elementary Statistics)
टाइपिंग टेस्ट
जो अभ्यर्थी CBT-1 और CBT-2 को पास कर जाते है, उनका स्किल test की प्रक्रिया से गुजरना होता है, उनके द्वारा चयन किये गये पदों के अनुसार स्किल test ली जाती है. जिसका विवरण निचे दी गई है.
- हिंदी शब्द प्रतिमिनट 25WPM
- English Typing 30WPM
सारांश
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi से संबंधित सभी जानकारियों को जैसे-RRB NTPC CBT-1 का पाठ्यक्रम क्या है?, RRB NTPC CBT-2 का पाठ्यक्रम क्या है? इसके सभी विषयों को विस्तार से बताया. आशा करता हूँ की आज के इस आर्टिकल से आपको आवश्य ही फायदा हुआ होगा. RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को निचे दिये गये कमेन्ट बॉक्स में पूछे, और जो पढाई को लेकर सिरियस है उनके पास इस आर्टिकल को जरुर भेजें क्योंकि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है.
IMPORTANT LINKS
Check Upcoming Government Jobs | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Syllabus | Click Here(Link Inactive) |
Official Website | RRB OFFICIAL WEBSITE |
FAQ: RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi
एनटीपीसी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
रेलवे एनटीपीसी में 3 विषय से प्रश्न पूछे जाते है. ये है –गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग
रेलवे एनटीपीसी की तैयारी कैसे करें?
सबसे पहले RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download in Hindi को ध्यान से पढ़ें, और उसमें सम्मिलित विषयों को देखें. विगत प्रश्नों के प्रश्नों को अवलोकन करें उसके बाद अच्छे से सभी विषयों को ध्यान में रख के पढाई करें.
एनटीपीसी की सैलरी कितनी होती है?
एनटीपीसी में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किये गये है. अंडरग्रेजुएट वाले कुछ पदों के लिए शुरुवात में 19,900 /- रूपये मिलता है. कुछ अन्य पदों के लिए 21,700 रूपये भी हो सकते है.
एनटीपीसी में कौन सी पोस्ट बेस्ट है?
एनटीपीसी में सभी पद अच्छे है, पर उनमें से स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक अपरेंटिस, गुड्स गार्ड और कमर्शियल अपरेंटिस के पदों को अच्छा माना जाता है.
रेलवे एनटीपीसी की वैकेंसी कब आएगी 2024?
एनटीपीसी के वेकेंसी की संभावना जुलाई से सितम्बर माह में आने के संभावना व्यक्त की जा रही है.