WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Recruitment 2024 Notification, Apply Online Application form Link

rojgarpatrika.com
8 Min Read
RRB-NTPC-Recruitment-2024-Notification

RRB NTPC Recruitment 2024 Notification: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा एनटीपीसी के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. इसके लिए विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप वैसे अभ्यर्थी है, जो रेलवे में अपने करियर बनाना चाहते है. और काफी लम्बे समय से RRB NTPC Recruitment 2024 Notification का इंतजार कर रहे है, तो आपका इंतजार करने का समय खत्म। क्योंकि railway recruitment board के द्वारा RRB NTPC Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन को जल्दी ही जारी करने की संभावना बताया जा रहा है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको RRB NTPC Recruitment 2024 Notification से संबंधित सभी जानकारी जैसे- कुल पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि। आर्टिकल के अंत में आपको Importants Links दिया गया है. जिसके मदद से आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Rrb Ntpc Recruitment 2024 Notification
Rrb Ntpc Recruitment 2024 Notification

RRB NTPC Recruitment 2024 Notification Overview

आर्टिकल का प्रकारLatest Jobs
भर्ती बोर्ड का नामRailway Recruitment Board (RRB)
कुल पदों की संख्याजल्द ही सूचित किया जायेगा
ऑनलाइन आवेदन का शुरू करने की तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
आवेदन की अंतिम तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
चयन प्रक्रियाCBT-1
CBT-2
Skill Test
Document Verification
ऑफिसियल वेबसाइटwww.indianrailways.gov.in

Important Dates of RRB NTPC Recruitment 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा RRB NTPC Bharti 2024 Notification को जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसके बाद आप अपना RRB NTPC Form का आवेदन कर पाएंगे। महत्वपूर्ण तिथियों से सम्बंधित सभी जानकारी को निचे के टेबल में दी गई है।

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
आवेदन करने की शुरुआतजल्द ही सूचित किया जायेगा
आवेदन की अंतिम तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
NTPCएक्सा का एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
परीक्षा की तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा

Application Fee of RRB NTPC Recruitment 2024 Notification

जो अभ्यर्थी RRB NTPC Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उनके लिए सभी श्रेणी के लोग को अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किये गये है. आवेदन शुल्क से संबंधित सभी विवरण निचे के टेबल में दर्शाए गये है।

श्रेणीआवेदन शुल्करिफंड राशि
सामान्य वर्गरूपये 500/-रूपये 400/-
ओबीसीरूपये 500/-रूपये 400/-
एससीरूपये 250/-रूपये 250/-
एसटीरूपये 250/-रूपये 250/-
सभी वर्ग की महिलाएंरूपये 250/-रूपये 250/-

आवेदन शुल्क की राशि को अभ्यर्थी ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा यूपीआई के मदद से कर सकते है।

  • जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा में शामिल होंगे उनका आवेदन फी को लौटा दिया जायेगा। अर्थात जिन अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क के रूप में ₹500/- की राशी लगेगी वो अपना ₹400/- की राशी को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
  • जिन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹250/-लगा हो अर्थात जिन्होंने ₹250 को आवेदन शुल्क के रूप में जमा किया हो. वैसे सभी अभ्यार्थोयों को ₹250/- लौटा दिया जायेगा.

RRB NTPC 2024 Vacancy (कुल पदों की संख्या)

यदि कुल पदों की संख्या बात करें तो RRB NTPC Recruitment 2024 Notification के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती की जाने वाली है। सभी पदों का विवरण निचे के लेख में दिये गये है।

  • Junior Clerk cum Typist
  • Accounts Clerk cum Typist
  • Junior Time Keeper
  • Trains Clerk
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Traffic Assistant
  • Goods Guard
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Senior Clerk cum Typist
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Senior Time Keeper
  • Commercial Apprentice
  • Station Master

Eligibility criteria of RRB NTPC Recruitment 2024 Notification

सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का योग्यता अलग-अलग होनी चाहिए, जिसका विवरण निचे विस्तार में दी गई है. साथ-ही -साथ उन अभ्यर्थियों के लिय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को भी दर्शाया गया है. जैसे की नीच दर्शाया गया है।

PostAge LimitEducation Qualification
Accounts Clerk cum Typist (लेखा क्लर्क कम टाइपिस्ट)18 to 3012वीं पास
Commercial Apprentice (वाणिज्य अप्रेंटिस)18 to 33स्नातक पास
Commercial cum Ticket Clerk (वाणिज्य कम टिकट क्लर्क)18 to 3012वीं पास
Goods Guard (गुड्स गार्ड)18 to 33स्नातक पास
Junior Clerk cum Typist (जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट)18 to 3012वीं पास
Junior Time Keeper (जूनियर टाइम कीपर)18 to 3012वीं पास
Junior Account Assistant cum Typist (जूनियर लेखा सहायक कम टाइपिस्ट)18 to 33स्नातक पास
Senior Clerk cum Typist (सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट)18 to 33स्नातक पास
Senior Time Keeper (सीनियर टाइम कीपर)18 to 33स्नातक पास
Senior Commercial cum Ticket Clerk (सीनियर वाणिज्य कम टिकट क्लर्क)18 to 33स्नातक पास
Trains Clerk (ट्रेन्स क्लर्क)18 to 3012वीं पास
Traffic Assistant (ट्रैफिक सहायक)18 to 33स्नातक पास
Station Master (स्टेशन मास्टर)18 to 33स्नातक पास

RRB NTPC Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

RRB NTPC Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा. दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको RRB के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको online apply बटन पर क्लिक करना होगा .
  • मांगे जा रही सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही से भरें.
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें.
  • अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क को जमा करें.
  • मांगे जा रही सभी जानकारी को सही सही से भरें.
  • फाइनल सबमिट करने से पहले आपको भरे गये सभी जानकारी एक बार अच्छे से चेक करें, और अंत में Final Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका RRB NTPC Recruitment 2024 का आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हुई.
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • अंत में डाउनलोड हुए आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर के रख लें.
Apply OnlineClick Here(Notified soon)
Download NotificationClick Here(Notified soon)
Official WebsiteRRB OFFICIAL WEBSITE

क्या 2024 में आरआरबी एनटीपीसी आयोजित किया जाएगा?

हाँ, 2024 में आरआरबी एनटीपीसी आयोजित किया जाएगा।

What is the age limit for RRB NTPC 2024?

आरआरबी एनटीपीसी 2024 के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित किया गया है।

railway recruitment 2024 official website

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment