Navy MR Syllabus in Hindi: इंडियन नेवी अग्निवीर सिलेबस जारी, यहाँ से पीडीएफ़ डाउनलोड करें
MR Syllabus in Hindi: किसी भी परीक्षा पास करने के लिए सबसे जरुरी होता है, की उसके सिलेबस को ध्यान से देखा जाए एवं उससे संबंधीत सभी विषयों को अच्छे से अवलोकन किया जाए इसी प्रकार यदि कोई विद्यार्थी Navy MR परीक्षा पास होना चाहते है, तो विद्यार्थियों को नेवी परीक्षा से संबंधीत ये सभी जानकारियां होना आवश्यक है, जैसे- इंडियन नेवी एमआर का सिलेबस क्या है?, नेवी एग्जाम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? आदि. यदि विद्यार्थी इस बार नेवी एमआर की परीक्षा पास करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.
आज के इस आर्टिकल में Navy MR Exam Pattern Subject Wise का विवरण विस्तार से बताया गया है, इसके साथ ही विद्यार्थियों को सुविधा के लिए Agniveer Navy MR Syllabus PDF को भी दिया गया है. विद्यार्थी यदि इसे ध्यान पूर्वक पढ़ कर सिलेबस के अनुसार तैयारी कर लेते है, तो उन्हें भारतीय नौ सेना में ज्वाइन करने से कोई नहीं रोक सकता.
आर्टिकल के अंत में नेवी एमआर की तैयारी करने का टिप्स दिया गया है जिस विद्यार्थी फॉलो कर अपने तैयारी में चार चांद लगा सकते हैं।
Navy MR Syllabus in Hindi: Highlights
Event | Details |
---|---|
Organization | Join Indian Navy |
Job Location | All Over India |
Subjects | Science, Mathematics & General Awareness |
Total Number Of Question | 50 |
Time Duration | 30 Minutes |
Nature Of Exam | Objective Type(MCQs) |
Exam Mode | Computer Based Exam |
Online Apply Extended Last Date | 5 June 2024 |
Navy MR Syllabus in Hindi
Indian Navy के द्वारा एमआर में चयनित होने के लिए विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा एवं सामान्य शारीरिक जाँच परीक्षा के स्टेजो से होकर गुजरना होता है. Navy MR Syllabus in Hindi का सम्पूर्ण विवरण इस आर्टिकल में दिए गये है, इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लेने के बाद किसी और आर्टिकल को पढने की आवश्यकता नहीं होगी.
यदि विद्यार्थी यहाँ तक इस आर्टिकल को पढ़ रहे है, तो यह निश्चित है की पढने वाले विद्यार्थी काफी सीरियस है, एवं उन 10% विद्यार्थियों में शामिल हो चुके है, जिनका चयन होता है, क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी केवल ऐसे ही फॉर्म का आवेदन कर देते है.विद्यार्थी निचे दिये गये सभी विषयों को अध्ययन उसके सिलेबस के अनुसार करें.
Navy Agniveer MR Syllabus & Exam Pattern in Hindi
- Navy Agniveer MR की परीक्षा Computer-based होगी.
- Navy MR ka परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
- सभी प्रश्न सामान अंक अर्थात 01 अंक के होते है.
- विद्यार्थी अपने सुविधा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते है.
- इसमें दो खंड से प्रश्न पूछें जाते है, पहले खंड में विज्ञान और गणित के प्रश्न एवं दुसरे खंड में सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाते है.
- कुल 50 प्रश्नों को हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है, विद्यार्थियों को दिये गये समय में ही अपना जवाब देना होता है.
- नेवी एमआर में जो प्रश्न पूछे जाते है वो 10वीं स्तर के होते है. अर्थात 10वीं के पाठ्यक्रम के आनुरूप होते है.
- विद्यार्थी केवल उसी प्रश्न को हल करेंगे जो की लगता हो की जिसका हल आसानी से किया जा सकता है. अंतिम में समय मिलने पर बचे हुए सभी प्रश्नों को हल करें.
- विद्यार्थी इस बात को ध्यान रखें की नेवी एमआर की परीक्षा में नेगेटिव अंको का प्रावधान है, अर्थात गलत उत्तर देने पर सही दिये गये उत्तर में से अंक काट लिए जायेंगे. यह 1/4 होता है.
Navy MR Syllabus in Hindi Exam Pattern
Paper | Subject | No of Question | Total Marks | Time Duration |
---|---|---|---|---|
Paper-I | Science & Mathematics | 50 | 50 | 30 Minutes |
Paper-II | General Awareness | |||
Exam Mode | Computer Based Examination |
Navy MR Science Syllabus
Navy MR Syllabus in Hindi में साइंस से इन सभी टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें.
- पदार्थ की प्रकृति (Nature of Matter)
- बल और गुरुत्वाकर्षण (Force and Gravitation)
- न्यूटन के गति के नियम (Newton’s Laws of Motion)
- परमाणु संरचना (Atomic Structure)
- ऊष्मा और तापमान (Heat and Temperature)
- धातु और अधातु (Metals and Non-metals)
- कार्बन और इसके यौगिक (Carbon and its Compounds)
- काम, ऊर्जा, और शक्ति (Work, Energy, and Power)
- विज्ञान में माप (Measurements in Science)
- ध्वनि और तरंग गति (Sound and Wave Motion)
- बिजली और इसके अनुप्रयोग (Electricity and its Applications)
Navy MR Math Syllabus in Hindi
Navy MR Syllabus in Hindi के गणित विषयों में निचे दिये गये सभी टॉपिक को ध्यान से पढ़ें.
- बीजगणितीय पहचानें (Algebraic Identities)
- समकलिक समीकरण (Simultaneous Equations)
- ब्याज (Interest)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- प्रतिशत (Percentage)
- काम और समय (Work and Time)
- गणितीय सरलीकरण (Mathematical Simplification)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- सरल मापन (Simple Mensuration)
- ज्यामिति (Geometry)
- गति और दूरी (Speed and Distance)
- रैखिक समीकरण (Linear Equations)
- बहुपद (Polynomials)
- मौलिक त्रिकोणमिति (Basic Trigonometry)
- माध्यिका, औसत, और मोड के माप (Measures of Central Tendency – Median, Average, and Mode)
Indian Navy MR General Awareness Syllabus in Hindi
Navy MR Syllabus in Hindi के सामान्य जागरूकता के लिए in सभी विषयों को ध्यान से पढ़ें.
- भारत का इतिहास (History of India)
- भारत का भूगोल (Geography of India)
- प्रमुख आविष्कार (Major Inventions)
- भारतीय राजनीति (Indian Politics)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
- भारत की संस्कृति (Culture of India)
- स्वतंत्रता आंदोलन (Indian Independence Movement)
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक (Famous Books and Authors)
- महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- भारतीय अनुसंधान (Indian Research)
- आर्थिक समाचार (Economic News)
- बैंकिंग समाचार (Banking News)
- भारतीय संविधान (Indian Constitution)
- महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
- खोज (Discoveries)
- प्रख्यात व्यक्तित्व (Famous Personalities)
- खेल-कूद (Sports)
- वैज्ञानिक अनुशंधान (Scientific Research)
- भारतीय राज्य और राजधानियाँ (States and Capitals of India)
- सामयिकी (Current Affairs)
How to prepare for the Navy MR exam? Tips
किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उसके पिछले वर्षों की प्रश्न पत्र को देखना आवश्यक होता है, इससे उसे परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक के बारे मेंअच्छे से जानकारी मिल पाती है.
- अधिकतर विद्यार्थियों का रिजल्ट इसलिए नहीं आता क्योंकि वे सिलेबस से हटकर अपनी तैयारी करते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को यह जानना आवश्यक है कि क्या पढ़ना चाहिए इससे ज्यादा की क्या नहीं पढ़ना चाहिए।
- विद्यार्थी यह सोचते हैं क्यों ज्यादा पढ़ लेंगे तो उनका रिजल्ट आ जाएगा जो कि ऐसा नहीं है, रिजल्ट उन्हीं विद्यार्थियों का आता है जो की अपनी पढ़ाई सिलेबस को ध्यान में रख कर करते है।
- विद्यार्थी नेवी एमआर पूछे गए सभी प्रश्नों कोएक बार अच्छे से अवलोकन करें।
- किस टॉपिक से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे हैं उस टॉपिक की तैयारी अच्छे ढंग से करें।
- पूछे जा रहे सभी विषयों के सिलेबस को अच्छे ढंग से खत्म करें।
- सभी विषयों कोखत्म करने के बाद उसका मॉक टेस्टअवश्य लगाएं।
- मॉक टेस्ट लगाते समय शुरू में यदि मार्क्स कम आता है तो इससे निराश ना हो।
- लगातार मॉक टेस्ट लगाते रहने से एक समय ऐसा आएगा की विद्यार्थी का अंक बढ़िया आने लगेगा।
- इस प्रकार विद्यार्थी दिए गए सभी टिप्स को फॉलो कर नेवी एमआर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं ।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में नेवी एमआर सिलेबस से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया गया है, इसके साथ ही सभी विषयों से संबंधित पूछे जाने वाले सभी टॉपिक को विस्तार में बताया गया है। आर्टिकल के अंत में navy mr syllabus pdf दिया गया है, जहां से विद्यार्थी navy mr syllabus in hindi pdf download कर सकते हैं।
आशा है कि आज के इस आर्टिकल से विद्यार्थियों को अवश्य ही लाभ प्राप्त हुआ होगा, इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य ही पूछे।
इसी प्रकार के सरकारी नौकरी, रिजल्ट एवं एडमिट कार्ड की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए रोजगार पत्रिका के आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें, एवं इसके व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर सभी जानकारी को सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।
Important Links
Navy MR Syllabus in Hindi Pdf Download | Click Here |
Notification for Navy MR | Hindi | English |
Join Indian Navy MR Apply Online | Click HERE |
नेवी एमआर का सिलेबस क्या होता है?
Navy MR Syllabus in Hindi के अनुसार इस परीक्षा में Science, Mathematics & General Awareness के विषयों से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है. जो की 50 अंक के होते है,
नेवी MR की सैलरी कितनी है?
30,000/–40,000/- रूपये
नेवी एमआर में कितने पद होते हैं?
नोटिफिकेशन के अनुसार लगभग 300 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है.
नेवी के कितने पेपर होते है?
नेवी एमआर में कुल तिन सेक्शन होते है जो की साइंस, मैथ्स और जनरल अवेयरनेस होते है.