Punjab Board PSEB 12th Result 2024, इस लिंक से करें चेक
Punjab Board PSEB 12th Result 2024: यदि आपने पंजाब बोर्ड के द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा, 2024 में शामिल हुए थे. तथा पंजाब बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा? को लेकर चिंतित है. तो परेशानी की घडी खत्म क्योंकि पंजाब बोर्ड से संबंधित PSEB 12th Result 2024 को लेकर एक नयी अपडेट निकल कर सामने आ रही है. रिजल्ट की संभावित तिथि को जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढना होगा.
पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) Class 12 board exams को 13 फरवरी 2024 से लेकर 30 मार्च 2024 के बीच पंजाब के विभिन्न शहरों में ली गई थी. जिसका रिजल्ट की संभावना 30 अप्रैल 2024 तक की जा रही है. इसका सबसे पहले रिजल्ट को जानने के लिए आपको rojgarpatrika.com को नियमित रूप से फॉलो करना होगा.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Punjab Board PSEB 12th Result 2024 से संबंधित सभी जानकारियों को साझा किया है. साथ-ही-साथ पीएसईबी क्लास 12 का रिजल्ट कैसे चेक करें? के सभी स्टेप्स को विस्तारपूर्वक बताया गया है. इस आर्टिकल के अंत में पंजाब 12th बोर्ड का रिजल्ट को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिये गये है. जिसके मदद से आप आसानी से चेक कर सकते है.
Punjab Board PSEB 12th Result 2024 Overview
आर्टिकल का नाम | Punjab Board PSEB 12th Result 2024 |
आर्टिकल का प्रकार | रिजल्ट |
बोर्ड का नाम | पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) |
राज्य | पंजाब |
कक्षा | 12वीं |
परीक्षा की तिथि | 13 फरवरी 2024 से लेकर 30 मार्च 2024 |
रिजल्ट जारी करने की तिथि | 30 अप्रैल 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | pseb.ac.in |
पंजाब बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?
पंजाब बोर्ड के द्वारा 12वीं का रिजल्ट को इस माह के अंतिम सप्ताह अर्थात 30 अप्रैल 2024 तक अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की दी जाएगी.
पंजाब बोर्ड के द्वारा पिछले वर्ष 24 मई 2023 में को पीएसईबी कक्षा 12th का रिजल्ट जारी किया गया था, इस वर्ष इसे एक माह पूर्व ही जारी की जा रही है.
Punjab PSEB 12th Toppers List 2023
सुजन कौर जिन्होंने कुल 500 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किये थे. जो की Dashmesh Convent Senior Secondary School के विद्यार्थी थे. इसकी प्रकार Shriya Singla द्वितीय एवं Navpreet Kaur ने तृतीय स्थान प्राप्त की थी.
Rank | Name of student | Marks | School |
1 | Sujan Kaur | 500 | Dashmesh Convent Senior Secondary School |
2 | Shriya Singla | 498 | MSD Senior Secondary Public School |
3 | Navpreet Kaur | 497 | BCM Senior Secondary School Jamalpur Colony |
2023 बोर्ड में पास हुए 12th के कुल आंकड़े
पिछले वर्ष अर्थात 2023 में 12वीं परीक्षा में कुल 92.47% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. जिनमें 90.25% लडकें तथा 95.14% लड़कियाँ पास हुई थी.
Year | Girls’ Pass % | Boys’ Pass % | Overall Pass % | Total Students |
2023 | 95.14 | 90.25 | 92.47% | 2,74,378 |
2021 | 97.44 | 95.74 | 96.48% | 2,92, 683 |
2020 | 94.83 | 90.99 | 92.77 | 2,65,449 |
2019 | 90.86 | 82.83 | 86.41 | 2,69,228 |
PSEB 12वीं स्कोरकार्ड 2024 (ये सभी सूचना दी गई होगी)
रिज़ल्ट को चेक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का सूचना देखने को मिलेंगे जिसका विवरण नीचे दिया गया है.
- Student’s name
- Father’s Name
- Mother’s Name
- School/District
- Stream
- Set
- Category
- Subjects
- Theory marks obtained in each subject
- CCE marks scored in each subject
- Practical marks gained in each subject
- Total marks scored in each subject
- Grades obtained in each subject
- Result status
- Overall grade
How to check PSEB Class 12 result? अपने नाम के अनुसार
पंजाब बोर्ड 12th के रिजल्ट अपने नाम के अनुसार जानने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको indiaresult.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका होम पेज इस प्रकार का होगा.
- उसके बाद आपको Punjab पर क्लिक करना होगा जैसे की उपर दर्शाया गया है. क्लिक करने के बाद आपको Senior Secondary (10+2) Examination Provisional Result March 2024 पर क्लिक करें.क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार के पेज देखने को मिलेगा.
- मांगे जा रहे सभी जानकारी को भरकर Go बटन पर क्लिक कर, आप अपना रिजल्ट को आसानी से चेक कर पाएंगे.
मैं अपना पीएसईबी कक्षा 12 परिणाम कैसे देख सकता हूं? (रौल नंबर के अनुसार)
Punjab Board PSEB 12th Result 2024 को चेक करने के लिए निचे दर्शाए गये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें. रिजल्ट को चेक करने की डायरेक्ट लिंक निचे विस्तार से दिये गये है.
- पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) के ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएँ वहां पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
- उपर दिये गए Result के बटन पर क्लिक करना होगा जैसे की दर्शाया गया है.
- उसके बाद अपना रौल नंबर को दर्ज करें.
- अपना जन्म तिथि को दर्ज करें.
- अब Submit बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप अपना रिजल्ट को आसानी से चेक कर पाएंगे.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें, तथा इसे प्रिंट भी कर सकते है.
IMPORTANT LINKS
Download Result (अपने नाम के अनुसार) | Click Here |
Download Result (अपने रौल नंबर के अनुसार) | Click Here |
Latest Updates | Click Here |
Official Website | PSEB OFFICIAL WEBSITE |
FAQ: Punjab Board PSEB 12th Result 2024
पंजाब बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा. उसके बाद Punjab Board PSEB 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा . अपना रोल नंबर, और रौल कोड को डालकर अपना रिजल्ट को चेक कर सकते है. इसका रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक निचे दिये गये है.
पीएसईबी क्लास 12 का रिजल्ट कैसे चेक करें?
आपको पंजाब बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा. दिए गये Punjab Board PSEB 12th Result 2024 पर क्लिक कर अपना रिजल्ट को आसानी से चके कर पाएंगे. इसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.
मैं अपना पीएसईबी कक्षा 12 परिणाम कैसे देख सकता हूं?
आप अपना रिजल्ट को दो तरीके से चेक कर पाएंगे. पहला इसके ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in से एवं दूसरा indiaresult.com के मदद से अपने नाम के अनुसार चेक कर पाएंगे. इसका लिंक निचे दिये गये है.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार punjab board class 12 result को 30 अप्रैल 2024 तक जारी करने की संभावना व्यक्त की जा रही है. Rojgarpatrika.com को फॉलो कर आप आसानी से अपना रिजल्ट को सबसे पहले चेक कर पाएंगे.
पंजाब बोर्ड का क्या नाम है?
पंजाब बोर्ड का नाम पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) है. तथा इसका ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in है.
12वीं पंजाब बोर्ड के लिए कुल अंक कितने हैं?
इसमें सभी विषयों के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गये है. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न, बहुत संक्षिप्त उत्तर और लघु उत्तर प्रकार के प्रश्न, दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न होते है.