ICSE 10th Result Date 2024: ICSE Board कब जारी करेगा रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

ICSE 10th Result Date 2024: जो भी विधार्थी ICSE Board 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, उनके लिए खुशखबरी निकाल कर आ रही है। बता दें की काउन्सिल फ़ौर द इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट ऍग्ज़ामिनेशन्ज़ (ICSE) द्वारा 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज ही अर्थात 06 मई 2024 को जारी होने वाला है, ICSE 10th Result 06 मई 2024 को आएगा.

Icse 10Th Result Date 2024
ICSE 10th Result Date 2024

हालांकि अभी तक बोर्ड ते तरफ से कोई आधिकारिक रिजल्ट की तिथि नहीं घोषित की गई है। परिणाम घोषित होने के बाद विधार्थी आधिकारिक वेबसाईट cisce.org या results.cisce.org पर आसानी से चेक कर सकते है।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)  के द्वारा 10वीं कक्षा का परीक्षा का आयोजन 21 फ़रवरी से 28 मार्च तक कराया गया था। विधार्थी ICSE 10th Result Date 2024 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसका पूरी जानकारी नीचे दिया गया है, इसलिए आर्टिकल को अंत तक देखें।

ICSE 10th Result Date 2024: Overview

Name of Article ICSE 10th Result Date 2024
Name of the CouncilIndian Certificate School of Examinations (ICSE)
Exam ModeOffline
Class 10th
Year2024
Result mode Online
ICSE 10th Exam Date21 February 2024 to 28 March 2024.
ICSE 10th Result06 मई 2024
Official Websitecisce.org

How to Check & Download ICSE 10th Result 2024 ?

ICSE Board 10th Result 2024 चेक या डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिसके मदद से विधार्थी आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आईसीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट cisce.org या results.cisce.org पर जाना होगा।
  • वेबसाईट के होमपेज पर रिजल्ट का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद विधार्थी को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही विधार्थी के सामने रिजल्ट दिखा दिया जाएगा।

इस प्रकार दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर के विधार्थी आसानी से अपना ICSE Board 10th Result 2024 देख सकते है।

ICSE 10th Result Previous Statistics 2023

पिछले वर्ष आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 2,37,631 छात्र शामिल हुए थे।

बता दें की CISCE Board 10वीं के परीक्षा में कुल 98.94% छात्र पास हुए थे, जिसमें 99.21% छात्राओं को सफलता मिली, वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 98.71% रहा था।

YearPass % of GirlsPass % of BoysOverall Pass %(Girls + Boys)
202399.21%98.71%98.94%
202299.98%99.97%99.97%
202199.9899.9899.98%
202099.33%
201999.05%98.12%.98.54%

ICSE Results 2024 Class 10 Qualifying Marks 

ICSE 10वीं परीक्षा पास करने के लिए यह अनिवार्य है कि छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक प्राप्त करना होगा । पासिंग मापदंड को प्रत्येक विषय के लिए कुल अंकों का 33% सेट किया गया है। इसका मतलब है कि छात्रों को प्रत्येक अनिवार्य विषय में कम से कम 100 में से 33 अंक प्राप्त करने होंगे तभी वे पास होंगे, अन्यथा वे फेल श्रेणी में आ जाएँगे। अगर विधार्थी को ICSE 10वीं परीक्षा पास करना है तो प्रत्येक विषय में 33 अंक प्राप्त करना होगा।

Details Mentioned on ICSE 10th Result 2024

ICSE की 10वीं की मार्कशीट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसमें सभी आवश्यक जानकारी शामिल होते जो छात्र के 10वीं कक्षा में अध्ययन के दौरान उनकी उपलब्धियों को दिखाता है। यदि रिजल्ट में कोई भी त्रुटि मिलती है, तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। इस परिणाम में छात्रों के नाम, रोल नंबर, और मार्क्स शामिल होंगे।

  • Student’s Name
  • Roll Number
  • Father’s name and mother’s name
  • Subject-wise marks in theory
  • Subject-wise marks in practical
  • Grades obtained in each subject
  • Grade points in each subject
  • Overall CGPA
  • Total marks
  • Result Status
  • Enrollment Number

Revaluation/Re-checking Process

ICSE 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यदि कोई विधार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते है तो CISCE बोर्ड के तरफ से Revaluation/Re-checking के लिए मौका दिया जाता है। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद विधार्थी CISCE बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर Revaluation/Re-checking के लिए आवेदन कर सकते है। यह प्रक्रिया छात्रों को यह सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करती है कि उनके प्रयास तथा अंतिम स्कोर में सटीकता प्रदान हो।

यह भी पढ़ें>>>

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक

Maharashtra HSC Result 2024:महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट जारी

निष्कर्ष :-

आज के इस आर्टिकल में विद्यार्थियों को सुविधा के लिए ICSE 10th Result Date 2024 से संबंधित सभी जानकारियों को साझा किया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के सुविधा के लिए ICSE 10th Result को कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से बताया। इसी प्रकार के रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी को सबसे पहले जानने के लिए rojgarpatrika.com को नियमित रूप से फॉलो करें। आशा है की इस आर्टिकल से विद्यार्थियों को अवश्य ही लाभ मिला होगा। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रश्न को नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।

Official WebsiteClick Here
Check Result ICSE 10th Result 2024 Click Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

FAQ: ICSE 10th Result Date 2024

क्या ICSE 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है?

नहीं, ICSE Board 10वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है, ICSE 10th Result मई के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Is ICSE marks 500 or 600?

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल अंक 600 हैं।

Ujjwal Pandey
Ujjwal Pandey

I'm a dedicated writer at Rojgarpatrika.com, bringing over 6 years of experience in writing and blogging. With a strong focus on government job updates, exam results, syllabus, exam patterns, and career news. I provide valuable insights and up-to-date information to help readers stay informed and succeed in their professional journeys.

Articles: 129

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *