WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HPBOSE 12th Result 2024 Roll Number, Name Wise यहां देखे। Direct Link @hpbose.org

rojgarpatrika.com
8 Min Read
HPBOSE 12th Result 2024

HPBOSE 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश के वैसे छात्र जो इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे, तथा अपना रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, उनके लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने इंटर के रिजल्ट को आज अर्थात 29 अप्रैल 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दे की HPBOSE 12th का परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च 2024 तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न 2258 केन्द्रों पर ली गई थी. जिसके लिए 85 हजार छात्रो ने अपना पंजीकरण करवाया था.

Hpbose 12Th Result 2024
HPBOSE 12th Result 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आपको न केवल HPBOSE 12th Result 2024 से सम्बंधित जानकारियों का साझा की है, अपितु HPBOSE 12th Result Check Online करने के सभी स्टेप्स को आसान भाषा में समझाया है.

HPBOSE 12th Result 2024 Overview

आर्टिकल का प्रकार बोर्ड रिजल्ट
आर्टिकल का नाम HPBOSE 12th Result 2024
बोर्ड का नाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड
राज्यहिमाचल प्रदेश
परीक्षा की तिथि1 मार्च से 28 मार्च 2024
रिजल्ट जारी करने की तिथि29 अप्रैल 2024
रिजल्ट चेक करने के लिए लिंकhpbose.org
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://hpbose.org
Latest Updateshttps://rojgarpatrika.com

HPBOSE 12th Result Date 2024

यदि HPBOSE 12th Result 2024 Timing की बात करें तो हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा इंटर का रिजल्ट 29 अप्रैल 2024 को 02:30 बजे जारी कर दी गई है. आप अपना HPBOSE 12th Result 2024 को इसके आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.

HPBOSE 12th Result 2024 कैसे देखें?

HPBOSE 12th Result Check Online के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको HPBOSE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको HPBOSE 12th Result 2024 के लिंक क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
  • जिसमें आपसे आपका रौल नंबर की मांग की जाएगी, मांगे जा रहे रौल नंबर के जगह पर अपना रौल नंबर डालें.
  • अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप अपना रिजल्ट को आसानी से चेक कर पाएंगे.

HPBOSE 12th Result 2024 Roll Number कैसे देखें?

हिमाचल प्रदेश के 12वीं के रिजल्ट को अपने रौल नंबर के अनुसार चेक करने के लिए निचे दिये गये प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको HPBOSE के Official Website, https://hpbose.org/result.aspx पर जाना होगा.
  • उसके बाद Result (परिणाम) के लिंक पर क्लिक करें.
  • आना 12वीं टर्म-2 रिजल्ट 2024 के लिंक को चुने.
  • अपना रौल नंबर तथा जन्म तिथि को डालें.
  • सभी मांगी जा रही आवश्यक जानकारी को भरने के बाद निचे दिये गये Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप अपना HPBOSE 12th Result 2024 Roll Number के अनुसार चेक कर पाएंगे.

HPBOSE 12th Result 2024 Name wise कैसे देखें?

यदि आप अपना हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत जारी 12th बोर्ड के रिजल्ट को चेक करना चाहते है तो आपको कुछ आवश्यक स्टेप्स को फॉलो करने होंगे, जिसका विवरण निचे विस्तार से दिये गये है.

  • सबसे पहले आपको indiaresult.com के वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिये गये है.
  • होम पेज पर HP Board 12th Result 2024 (HPBOSE Plus Two Result 2024) का लिंक दिखाई देगा
  • उस प क्लिक कर के मांगे गए जानकारी दर्ज करे
  • उसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा
  • रिजल्ट का screenshot या print out निकलवा कर सुरक्षित रख लें

HPBOSE 12th Result 2024 एसएमएस के माध्यम से कैसे चेक करें?

हिमाचल प्रदेश कक्षा 12th का रिजल्ट को चेक करने के लिए SMS एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है. क्योंकि हम जानते है, जब रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड की जाती है, तो उस स्थिति में एक साथ बहुत सारे विद्यार्थी अपना रिजल्ट को चेक करते है, तो उस स्थिति में कभी – कभी वेबसाइट क्रेश कर जाती है.

आपको एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट को चेक करने की विधि को निचे बताया गया है.

  • सबसे पहले आप अपना मोबाइल के SMS एप्प को ओपन करें.
  • उसके बाद एचपी12  एग्जाम के रौल नंबर को डालें.
  • इसे अब 56263 नंबर पर Send कर दे, कुछ समय बाद आपके एसएमएस में आपका रिजल्ट बोर्ड के तरफ से भेज दिया जाएगा.

HPBOSE 12th Result 2024 Topper List

 हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने कुल 500 अंकों में से 494 अंक के साथ संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश के 12वीं बोर्ड में टॉप किया है.

NameStreamMarks (out of 500)Percentage
Kamakshi SharmaScience49498.80%
Chhaya ChauhanScience49498.80%
Shriti SharmaScience49298.40%
AngelScience49198.20%
Piyush ThakurScience49198.20%
Pallak ThakurScience49098%
ArshitaArts49098%
Arpita RanaScience49098%
ShavyaCommerce49098%

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने HPBOSE 12th रिजल्ट 2024 संबंधित सभी जानकारी को साझा किया साथ ही साथ इसके HPBOSE 12 रिजल्ट 2024 Name wise तथा Roll Number wise चेक करने के सभी स्टेप्स को जाना. आशा करता हूं कि इस आर्टिकल से आपको अवश्य ही फायदा हुआ होगा। इस प्रकार के आर्टिकल से सम्सबंधित सबसे पहले जानकारी के लिए rojgarpatrika.com को फॉलो करें. इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

HPBOSE 12th Result 2024 Name wiseClick Here
HPBOSE 12th Result 2024 Roll NumberClick Here
Latest UpdatesClick Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join TelegramClick Here
OFFICIAL WEBSITEHPBOSE OFFCIAL WEBSITE

FAQ: HPBOSE 12th Result 2024

मैं अपना 12वीं का एचपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?

आपको अपना रिजल्ट को चेक करने के लिए HPBOSE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
वहां से दिये गये HP Board Result के लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद मांगे जा रहे जगह पर रौल नंबर और जन्म तिथि को डालकर सबमिट करें इस प्रकार आप अपना रिजल्ट को चेक कर पाएंगे.

एचपी बोर्ड प्लस टू का रिजल्ट कब आएगा?

हिमाचल प्रदेशबोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 2:30 बजे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आप अपना रिजल्ट इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

हिमाचल प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट https://hpbose.org/ है. जहाँ से आप हिमाचल प्रदेश के 10th एवं 12th आदि से सम्बंधित सभी जानकारी को जान पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment