HBSE Haryana Board 10th Result Date: अभी-अभी जारी हुआ हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक @bseh.org.in

HBSE Haryana Board 10th Result Date: हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित 10वीं का रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी।

एचबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी हो चुका है, बता दें की हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी किया जा चुका है, वहीं हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 12 मई 2024 को बोर्ड के आधिकारीक वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Hbse Haryana Board 10Th Result Date
HBSE Haryana Board 10th Result Date

हरियाणा बोर्ड के तरफ से जैसे ही रिजल्ट जारी होता है, विधार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं।

HBSE Haryana Board 10th Result Date: Overview

आर्टिकल का प्रकाररिजल्ट
आर्टिकल का नामHBSE Haryana Board 10th Result Date
बोर्ड का नामहरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड
कक्षा 12th परीक्षा की तिथि15 फरवरी से 26 मार्च
रिजल्ट जारी करने की तिथि12 मई 2024 तक
कक्षा10th
रिजल्ट चेक करने के लिए लिंकhttps://bseh.org.in
Official Website www.bseh.org.in

HBSE 10th Result 2024 Date and Time

HBSE Haryana Board 10th Result Date: लगभग 3.03 लाख छात्र हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें की एचबीएसई 10वीं 2024 का परिणाम मई के दूसरे सप्ताह यानि 14 मई तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

एचबीएसई 10वीं की परीक्षा 27फ़रवरी से 26 मार्च 2024 तक आयोजित किया था। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, रिजल्ट जारी होने पर वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आसानी से देख सकते हैं।

Events Date
HBSE 10th Exam Dates27 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक
HBSE 10th result 2024 date12 मई, 2024
एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 पुनर्मूल्यांकन परिणामजून, 2024
एचबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2024अगस्त, 2024
hbse 10th result 2024 compartmentसितंबर, 2024

यह भी देखें

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट bseh.org.in जाना होगा।
  • वेबसाईट के होमपेज पर HBSE 10th result 2024 link पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करते ही हरियाणा बोर्ड 10वीं 2024 स्क्रीन पर दिख जाएगा।

इस प्रकार विधार्थी HBSE 10th result 2024 आसानी से चेक कर सकते है।

एसएमएस के जरिए एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? (How to check HBSE 10th Result 2024 via SMS?)

विधार्थी अपना एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले एसएमएस बॉक्स ओपन करना होगा
  • टाइप कीजिए – RESULTHB10<space> अपना रोल नंबर दर्ज कर इस नंबर 56263 पर भेज दे
  • उसके बाद हरियाणा बोर्ड द्वारा आपके फोन पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।

एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 रोल नंबर अनुसार (HBSE 10th Result 2024 Roll Number wise)

जब भी बोर्ड के परीक्षाओं का परिणाम जारी होने वाला होता है तो बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट का सर्वर क्रैश हो जाता है क्युकी सभी विधार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए बेताब होते है। ऐसे में विधार्थी हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट indiaresults.com जैसे थर्ड पार्टी वेबसाईट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 रोल नंबर अनुसार रिजल्ट चेक करने के लिए यह वेबसाईट कारगर साबित होगा।

एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024: पुनर्मूल्यांकन

ऐसे विधार्थी जो एचबीएसई हरियाणा बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 से संतुष्ट नहीं है, अगर उन्हे लगता है की उन्हे उनके योग्यता के अनुसार अंक नहीं मिले है तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिसके बाद विधार्थी आसानी से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

  • अगर विधार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हे 10वीं परिणाम आने के एक या दो सप्ताह के अंदर करना होगा।
  • अपने उतरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन लिए छात्रों को प्रति विषय कुछ राशि का भुगतान करना होगा।
  • विधार्थी को याद रखना होगा की अगर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करते है तो उनके अंक कम भी हो सकते है।
  • विधार्थी हरियाणा बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2024 पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जून(संभावित तिथि) में प्राप्त कर सकते हैं।

BSEH.org.in 2024 Result 10th – Compartmental

ऐसे छात्र जो हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में पास नहीं हो पाए है, उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हरियाणा बोर्ड के द्वारा उन छात्रों के लिए एक और मौका दिया जाता है,जो किसी एक या दो विषय में पास नहीं हो पाते है, वो उस विषय का Compartmental परीक्षा दे सकते है। जिससे उनका एक वर्ष का समय बर्बाद नहीं होता है।

विद्यार्थी अपना Compartmental फॉर्म को रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन बाद कर सकते है, जिसकी जानकारी के लिए विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड के आधिकारीक वेबसाईट को विजिट कर सकते है। Compartmental परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी को नीचे दिया गया है।

  • जो छात्र/छात्र Compartmental की परीक्षा के लिए आवेदन करते है उनका परीक्षा जून 2024 में होगी।
  • विद्यार्थी Compartmental की परीक्षा की तैयारी पिछले साल के प्रश्नपत्र को ध्यान में रखते हुए करें ।
  • कम्पार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2024 में जारी कर दी जाएगी।
  • इस परीक्षा के लिए अलग से समय-सारणी बनाई जाती है, जिसके अनुसार विद्यार्थी अपना परीक्षा देते है।

एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 आंकड़े 

पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट का विवरण इस तालिका में दिए गए है, जो की इस प्रकार से है।

वर्षकुल उत्तीर्णबालकों का उत्तीर्ण प्रतिशतबालिकओं का उत्तीर्ण प्रतिशत
202365.43%61.41%69.81%
2022Government School- 88.21%
Private School- 63.54%
70.5076.26
2021100%100%100%

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में HBSE Haryana Board 10th Result Date से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी साझा किया गया, इसके साथ ही हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? के सभी स्टेप्स को जाना। उम्मीद है की आज के इस लेख से विद्यार्थियों को अवश्य ही फायदा हुआ होगा। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे।

इसी प्रकार के आर्टिकल से संबंधित जानकारी सबसे पहले जानने के लिए Rojgarpatrika.com को फॉलो करें।

Check Result By Roll NumberClick Here
Check Result By NameClick Here
Latest UpdateClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Official Website HBSE OFFICAL WEBSITE

FAQ: HBSE Haryana Board 10th Result Date

हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट कब आएगा 2024?

हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी कर दी गई है।

What is the passing marks for HBSE class 10 2024?

हरियाणा बोर्ड के दसवीं वर्ग की परीक्षा में विद्यार्थी को कम-से-कम 33% अंक लाना आवश्यक है।

How to check revaluation result HBSE?

Students will first have to go to the official website of the board, bseh.org.in.
Click on HBSE 10th result 2024 link on the homepage of the website.
After that enter your roll number and date of birth.
As soon as you submit, Haryana Board 10th 2024 will appear on the screen.

क्या 2024 में कक्षा 10 एचबीएसई परिणाम घोषित किया गया है?

कक्षा 10 एचबीएसई 2024 का रिजल्ट अभी अभी जारी की गई है।

Ujjwal Pandey
Ujjwal Pandey

I'm a dedicated writer at Rojgarpatrika.com, bringing over 6 years of experience in writing and blogging. With a strong focus on government job updates, exam results, syllabus, exam patterns, and career news. I provide valuable insights and up-to-date information to help readers stay informed and succeed in their professional journeys.

Articles: 129

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *