WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CGBSE 12th Result 2024 [Link Active], इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें @cgbse.nic.in

rojgarpatrika.com
13 Min Read
CGBSE 12th Result 2024

CGBSE 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के द्वारा CG Board 12th Result 2024 से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत CGBSE 12th result 2024 date and time का निर्धारण किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ बोर्ड के द्वारा कक्षा 10वीं एव 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 09 मई 2024 को 12:30 बजे जारी कर दिया गया है. अब विद्यार्थी अपना रिजल्ट CGBSE के आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते है.

Cgbse 12Th Result 2024
Cgbse 12Th Result 2024 [Link Active], इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें @Cgbse.nic.in 16

आज के इस आर्टिकल में CG Board 12th Result 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी को साझा किया गया है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक? के सभी स्टेप्स को विस्तार पूर्वक बताया गया है. इस आर्टिकल के अंत में CGBSE 12th Result 2024 Link दिया गया है. जहाँ से विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिना किसी परेशानी के चेक कर पाएंगे.

CGBSE 12th Result 2024 Overview

Types of ArticleBoard Result
Article NameCGBSE 12th Result 2024
Board NameChhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE)
Class 12th
StateChhattisgarh
CG Board 12th Exam Date 2024March 1 to March 23, 2024
CGBSE 12th result 2024 date and timeMay 09, 2024 at 12:30
Latest Updatesrojgarpatrika.com
Official Websitewww.cgbse.nic.in

CGBSE 12th Result 2024 Date and Time

Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) के द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट 09 मई 2024 को CG Board Official Website cgbse.nic.in एवं results.cg.nic.in पर जारी कर दिया गया है, जो विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा जो की March 1 से March 23, 2024 के बिच हुई थी में शामिल थे वे अपना रिजल्ट को चेक कर सकते है.

यदि किसी कारण वश ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक सही से काम नहीं कर रहा हो, उस स्थिति में विद्यार्थी अपना रिजल्ट को ऑफलाइन भी चेक कर सकते है, ऑफलाइन चेक करने विधि को निचे में बताया गया है. विद्यार्थी दिये गये मेथड को फॉलो कर अपना रिजल्ट बिना नेट के भी चेक कर पाएंगे.

Cg Board Result Notification
CG Board Result Notification

छत्तीसगढ़ बोर्ड के द्वारा 12वीं का रिजल्ट के साथ-साथ कुल पास हुए विद्यार्थियों की संख्या, कुल पास % विद्यार्थियों की संख्या, कितने लडके पास हुए, कितने लड़कियां पास हुई, छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं के Toppers की सूची को जारी करेगा.

पिछला वर्ष अर्थात 2023 में CG Board 12th results, CGBSE के द्वारा 10 मई 2023 को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई थी.

How to Check CGBSE 12th Result 2024

सीजी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा, विद्यार्थी निचे दिये गये किसी भी तरीका से अपना रिजल्ट को आसानी से चेक कर पाएंगे.

  • CG बोर्ड का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे चेक करें?
  • अपने नाम से छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट ऑफलाइन कैसे चेक करें?

CG बोर्ड का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे चेक करें?

विद्यार्थी अपना रिजल्ट रौल नंबर से चेक करने के लिए निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से अनुपालन करें.-

  • सबसे पहले विद्यार्थी CGBSE के ऑफिसियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएंगे.
  • CG Board Official Website पर जाने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज दिखेगा.
Cg Board Official Website 2024
CG Board Official Website 2024
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद निचे स्क्रॉल करें, स्क्रॉल करने के बाद एक  विद्यार्थी कार्नर का विकल्प मिलेगा.
  • विद्यार्थी कार्नर के निचे हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम 2024 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद विद्यार्थी के सामने एक नया पेज ओपन होगा.
  • मांगे जा रहे सभी जानकारी जैसे- अपना रौल नंबर को दर्ज करें.
  • निचे दिये गये Submit के बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद विद्यार्थी के सामने उनका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा, विद्यार्थी इस रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है.

अपने नाम से छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

जो विद्यार्थी अपना रौल नंबर से CGBSE 12th Result 2024 को चेक करना चाहते है, वो निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें, फॉलो कर विद्यार्थी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.

  • सबसे पहले विद्यार्थी को indiaresult.com के वेबसाइट पर जाना होगा, वहां जाने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
How To Check Cg 12Th Result 2024 By Name
How to Check CG 12th Result 2024 by Name
  • दिये गये Chhattisgarh के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद विद्यार्थी के सामने Higher Secondary (Class 12th) Main Exam Result 2024 का लिंक मिलेगा, उस लिंक पर क्लिक करें.
  • विद्यार्थी अपना स्ट्रीम (संकाय) को चयन करें, एवं उसके बाद अपना नाम को दर्ज करें.
  • निचे दिये गये Find Result के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार विद्यार्थी अपना रिजल्ट को आसानी से अपने नाम के अनुसार चेक कर सकते है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट ऑफलाइन कैसे चेक करें?

कभी-कभी तकनिकी समस्याओं के कारण ऑफिसियल लिंक सही से काम नहीं करता अथवा ज्यादा लोड के कारण समय लेने लगता है, उस स्थिति में विद्यार्थी अपना रिजल्ट को लेकर परेशान हो जाते है. उस स्थिति में विद्यार्थी अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक कर सकते है. चेक करने के सभी स्टेप्स नीचे दिये गये है.

  • विद्यार्थी सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जायेंगे.
  • वहां से CG12 (Roll Number) को डेज करें.
  • उदहारण के लिए यदि विद्यार्थी का रौल नंबर 12345667812 है.
  • विद्यार्थी कुछ इस प्रकार से CG12 12345667812 को दर्ज करें.
  • अंत में 56263 नंबर पर भेज दें.

इस प्रकार विद्यार्थी के मोबाइल फ़ोन पर कुछ समय के बाद बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को भेज दिया जाता है.

यह भी देखें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होने जा रहा है जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

Details Mentioned on CGBSE 12th Result 2024

विद्यार्थी को जो रिजल्ट प्राप्त होगा उसपर निचे दिये गये सभी विवरण प्राप्त होंगे.

  • विद्यार्थी का नाम
  • रोल नंबर
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • विषयों का नाम
  • थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंक
  • विषयवार अंक
  • कुल मार्क
  • डिवीजन
  • सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट की स्थिति

यदि कोई विद्यार्थी सीजी बोर्ड रिजल्ट बारहवीं से खुश नहीं है, अर्थात ऐसा लगता है, की जितना अपने सोचा था की इतना रिजल्ट आना चाहिए उतना नहीं आया है, उस स्थिति में विद्यार्थी अपना कॉपी को रीचेक के लिए आवेदन कर सकते है, बोर्ड के द्वारा विद्यार्थी एक कॉपी को फिर से पुनर्मूल्यांकन कराया जाता है.

यदि विद्यार्थी का कॉपी चेक करने पर ऐसा लगता है, की विद्यार्थी का अंक बढना चाहिए तो उस स्थिति में विद्यार्थी का रिजल्ट को सुधार कर अपलोड किया जाता है.

Rechecking के लिए विद्यार्थियों को शुल्क जमा करना होता है, कॉपी को रिचेकिंग के बाद रिजल्ट को जून महीने में जारी की जा सकती है.

CG Board 12th Supplementary Exam 2024

यदि कोई विद्यार्थी किसी एक या दो विषयों में फेल हो जाते है, तो उस स्थिति में सीजी बोर्ड के द्वारा छात्र/छात्राओं के हित को देखते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा करवाया जाएगा जिससे उन तमाम विद्यार्थियों का एक साल का समय बर्बाद होने से बच जाएगा.

विद्यार्थियों को उन विषयों को अच्छे से पढने होंगे जिसकी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले है. इसके लिए विद्यार्थियों को पिछले वर्ष के प्रश्न को अच्छे से देखना होगा, ताकि यह पता लग जाये की किस पार्ट से प्रश्न पूछे जाते है. ऐसा कर के विद्यार्थी अपना कंपार्टमेंट परीक्षा को अच्छे से पास कर पाएंगे.

Grading System of Chhattisgarh board 12th Result 2024

GradesMarks RangeGrade Points
A191 – 10010
A281 – 909
B171 – 808
B261 – 707
C151 – 606
C241 – 505
D33 – 404
E121 – 32NA

यह भी देखें – Maharashtra HSC Result 2024:महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट जारी [जल्दी देखें]

CG Board 12th result statistics of last few years

सीजी बोर्ड रिजल्ट बारहवीं के कुल 9 वर्षों का डाटा को निचे दिये गया है, जिसमें वर्ष, कुल पासिंग %, पास हुए लडकियों का %, पास हुए लडको का % दिया गया है. इसके साथ ही किस वर्ष कितने बच्चे परीक्षा में शामिल हुए का विवरण दिया गया है.

YearOverall Pass %No. of CandidatesGirls’ Pass %Boys’ Pass %
20243,27,935 
202379.963,23,62583.8475.36
202279.302,87,48581.1577.03
202197.432,86,85098.0696.06
202078.59 (est.)Around 2,50,00074.7082.02
201978.452,59,94477.7068.25
201877.002,72,00078.5077.20
201776.362,71,59979.0574.00
201673.434,12,72975.8371.00
201573.402,90,77776.2073.00

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में CG Board Result 2024 से संबंधित सभी जानकारियों को साझा किया गया, इसके साथ ही वैसे विद्यार्थी जो परेशान है की मैं अपना सीजी 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं? उनके लिए रिजल्ट को चेक करने के सभी स्टेप्स को आसान भाषा में विस्तार पूर्वक बताया है.

उम्मीद है, की आज के इस आर्टिकल से विद्यार्थियों को अवश्य ही फायदा हुआ होगा. इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.

इसी प्रकार के रिजल्ट एवं सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए rojgarpatrika.com को अवश्य ही फॉलो करें.

Check CG board 12th Result by Roll NumberClick Here
Check CGBSE class 12th result by NameClick Here
Latest UpdateClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
OFFICIAL WEBSITECGBSE OFFICIAL WEBSITE

CG Board Result 2024 Kab Aayega?

छत्तीसगढ़ के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 09 मई 2024 को 12:30 बजे CGBSE के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

सीजी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीजी बोर्ड के रिजल्ट को चेक करने के लिए विद्यार्थियों को CGBSE Official Website जाना होगा, वहां पर दिये गये CGBSE 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें, मांगे जा रहे अपना रौल नंबर को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर रिजल्ट को प्राप्त कर सकते है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?

इसका रिजल्ट 09 मई 2024 को दोपहर के 12:30 में जारी कर दिया गया है.

रोल नंबर से रिजल्ट कैसे चेक करें CG?

CG बोर्ड का रिजल्ट अपने रौल नंबर से चेक करने के लिए बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, वहां से CGBSE 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद मांगे जा रहे रौल नंबर को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट को चेक कर पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this Article
1 Comment