ABVMU Entrance Exam 2024 | UP BSc Nursing Application Form 2024, आवेदन करते समय,ये भूल नहीं करना
ABVMU Entrance Exam 2024: अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) के द्वारा UP B.Sc Nursing Application Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ कर दी गई है.
जो विद्यार्थी काफी लम्बे समय से यूपी बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2024 का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी, ABVMU के द्वारा ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 25 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी है, एवं अंतिम तिथि 29 मई 2024 निर्धारित की गई है. जो इच्छुक विद्यार्थी यूपी बीएससी नर्सिंग सीएनईटी ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 2024 का आवेदन करना चाहते है. UP B.Sc Nursing official website पर जाकर कर सकते है.
आज के इस आर्टिकल में UP B.Sc Nursing Application Form 2024 से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया गया है, इसके साथ-ही एबीवीएमयू सीईटी बीएससी नर्सिंग प्रवेश 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के सभी स्टेप्स को बताया गया है.
इस आर्टिकल के अंत में Important Links दिये गये है, जिसकी मदद से आप ABVMU Entrance Exam 2024 का आवेदन आसानी से कर पाएंगे.
ABVMU Entrance Exam 2024
Types of article | Online Form |
Article name | ABVMU Entrance Exam 2024 |
UP BSc Nursing Application Form 2024 Start Date | 25 April 2024 |
UP B.Sc Nursing application form 2024 last date | 29th may 2024 |
ABVMU B.Sc Nursing exam date 2024 | 14 June 2024 |
Helpline Contact No | 9519138493, 8960171291 |
UP B.Sc Nursing official website | https://abvmucet2024.co.in/ |
Latest Update | rojgarpatrika.com |
ABVMU Form Date 2024
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 25 April 2024 से शुरू कर दी गई है, एवं UP B.Sc Nursing Application form 2024 last date 29th may 2024 को तय की गई है महत्ववपूर्ण तिथि से संबंधित सभी जानकारी का विवरण निचे दिये गये है.
Events | Important Dates |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ | April 25, 2024 |
आवेदन का अंतिम तिथि | May 29, 2024 |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | June 5, 2024 |
परीक्षा की तिथि | June 14, 2024 |
रिजल्ट की तिथि | Notified Soon |
काउंसलिंग आरम्भ की तिथि | Notified Soon |
CNET Application form 2024 fees
UP B.Sc Nursing Application Form 2024 के आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए भिन्न-भिन्न निर्धारित किये गये है. जिसका विवरण निचे टेबल में दर्शाया गया है.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|
General | Rs.3000/- |
OBC | Rs.3000/- |
SC | Rs.2000/- |
ST | Rs.2000/- |
विद्यार्थी अपना ABVMU application form 2024 fees डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के द्वारा कर सकते हैं.
What is the age limit for BSc Nursing course in UP?
जो विद्यार्थी उत्तर प्रदेश बीएस सी नर्सिंग का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनका न्यूनतम उम्र 17 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए. जिसका विवरण नीचे दिये गये है.
Minimum Age Limlit | Maximum Age Limit |
---|---|
17 वर्ष | 35 वर्ष |
उत्तर प्रदेश नर्सिंग की अधिकतम उम्र सीमा की छूट की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार की जाएगी.
UP BSc Nursing Exam City Centre List 2024
UP BSc Nursing के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में इसका परीक्षा ली जाएगी जिसका विवरण नीचे दिये गये है.
- Ayodhya
- Azamgarh
- Agra
- Aligarh
- Banda
- Bareilly
- Basti
- Ghaziabad
- Gonda
- Gorakhpur
- Jhansi
- Kanpur
- Lucknow
- Meerut
- Mirzapur
- Moradabad
- Prayagraj
- Saharanpur
- Varanasi
Common Nursing Entrance Test (CNET) for admission to B.Sc. Nursing Course (4 Years) for Academic Session 2024-25
Sr No | College |
---|---|
1. | All Government/Private Nursing Colleges Affiliated to ABVMU |
2. | SGPGIMS, Lucknow |
3. | KGMU, Lucknow |
4. | RMLIMS, Lucknow |
5. | UPUMS, Saifai |
6. | LLRM, Meerut |
abvmu bsc nursing entrance exam syllabus 2024
UP B.Sc Nursing entrance exam 2024 syllabus में निचे दिये गये विषयों से प्रश्न पूछे जाते है, जिसमें सभी विषयों के लिए सामान अंक दिये जाते है. जो की इस प्रकार है-
Subject | Weightage |
---|---|
Physics | 20% |
Chemistry | 20% |
Biology | 20% |
Nursing Aptitude | 20% |
English | 20% |
ABVMU CNET 2024 Exam Pattern
उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते है, जिसमें सभी प्रश्नों के लिए सामान अंक दिये जाते है. सभी प्रश्नों के लिए विद्यार्थियों को कुल 3 घंटे अर्थात 180 मिनट का समय दिया जाता है. विद्यार्थियों को दिए गए समय के अंदर सभी प्रश्नों को हल करना होता है.
Exam Mode | Offline (Pen-Paper Based) |
---|---|
No of Questions | 200 |
Total Marks | 200 |
Exam Duration | 3 Hour (180 Minutes) |
What is the eligibility criteria for ABVMU?
अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए. सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए 12वीं कक्षा में 45% तथा SC/ST के लिए कम-से-कम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
ABVMU CNET 2024 eligibility criteria के लिए UP BSc Nursing नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें .
How to Apply Online ABVMU form 2024
“ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थी इस बात को ध्यान रखे की एक फॉर्म को सबमिट कर देने के बाद उसमें सुधार नहीं कर पाएंगे”.
ABVMU B.Sc Nursing application form 2024 apply online के लिए विद्यार्थियों को निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले विद्यार्थियों को ABVMU के ऑफिसियल वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर जाना होगा, जो की इस प्रकार का होगा.
- दिये गये Common Nursing Entrance Test (CNET)2024 के लिंक पर क्लिक करें. क्लीक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
- जैसे की उपर दर्शाया गया है, Registration के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
- मांग की जा रहे सभी आवश्यक जानकारी को भरे.
- दर्ज किये गये सभी आवश्यक जानकारी को एक बार अच्छे से चेक करें.
- निचे दिये गये REGISTER के बटन पर क्लिक करें.
- Registration की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद विद्यार्थी के मोबाइल पर Unique Registration Id Number और One-time login Password प्राप्त होंगे, जिसकी मदद से लॉग इन करें.
- Login करने के बाद CNET 2024 Applicant Dashboard ओपन होगा.
- अभ्यर्थी अपना श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
IMPORTANT: IN CASE OF PAYMENT FAILURE OR MULTIPLE PAYMENTS, THE
REFUND WILL BE DONE TO THE SOURCE FROM WHERE THE PAYMENT WAS
ORIGINALLY MADE.
- मांगे जा रहे आवश्यक जानकारी को दर्ज करें.
- अभ्यर्थी अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें जिसकी जानकारी निचे दिये गये है-
- उम्मीदवार का नाम और ली गई तस्वीर की तारीख (DD/MM/YY) के अनुसार लिखें जैसे की निचे दर्शाया गया है.
- मांगे जा रही सभी आवश्यक जानकारी को सही से भरे.
- फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार दर्ज किये गये सभी आवश्यक जानकारी को एक बार चेक कर लें, उसके बाद Final Submit के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार UP BSc Nursing Application Form 2024 की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हुई.
- आवेदन फॉर्म को एक बार चेक कर लें, एवं उसे डाउनलोड कर प्रिंट कर अपने पास रख लें.
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने ABVMU Entrance Exam 2024 से संबंधित सभी जानकारीयों को साझा किया इसके साथ ही इसके ऑनलाइन आवेदन की सभी स्टेप्स को आसान भाषा में विस्तार से बताया गया उम्मीद है कि इस आर्टिकल से विद्यार्थियों को अवश्य ही फायदा हुआ होगा इसी प्रकार की लेटेस्ट जानकारी के लिए rojgarpatrika.com को फॉलो करें इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को नीचे कमेंट बॉक्स में पूछें.
IMPORTANT LINKS
Apply Online | Registration | Login |
Download Notification | Click Here |
Latest Jobs | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | ABVMU OFFICIAL WEBSITE |
FAQ: ABVMU Entrance Exam 2024
2024 में बीएससी नर्सिंग के फॉर्म कब निकलेंगे?
UP BSc Nursing Application Form 2024 के ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है.
यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की डेट क्या है?
June 14, 2024 को यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की डेट की घोषणा की गई है.
मैं उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश पाने हेतु विद्यार्थी को इंट्रेंस की परीक्षा को पास करना होता है, इंट्रेंस की परीक्षा को पास कर विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकते है.
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी प्राइवेट है या सरकारी?
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी ( एबीवीएमयू ) यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है, यह गंजरिया शहर, लखनऊ में स्थित है.