त्रिपुरा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, जानिए सभी अपडेट
पिछले वर्ष अर्थात 2023 में 10th का रिजल्ट 05 जून को जारी की गई थी.
जिसमें कुल 86.02% विद्यार्थी सफल हुए थे.
बोर्ड के द्वारा 10th का परीक्षा 2 मार्च से 23 मार्च 2024 के बिच ली गई थी.
त्रिपुरा बोर्ड के 10th परीक्षा में कुल 38,116 छात्रों ने भाग लिया था.
TBSE के द्वारा कक्षा 10th का रिजल्ट 24
मई 2024 को दोपहर के
12:30 में जारी की जाएगी.
विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://
tbresults
.tripura.gov.in/ पर चेक कर सकते है.
विद्यार्थी की सुविधा के लिए बोर्ड के द्वारा अलग-अलग प्रकार से रिजल्ट चेक करने का विकल्प दिया गया है.
यदि टेक्निकल समस्या हो तो विद्यार्थी अप
ना रिजल्ट नाम से भी चेक कर सकते है. जिसका लिं
क इस पोस्ट में दिया गया है.
रिजल्ट आसानी से चेक करने के लिए दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, एवं तुरंत रिजल्ट जाने.
Direct Link