Title 2
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के 10वीं बोर्ड में लडकियों ने बाजी मारी है
रिद्धिमा शर्मा
कृतिका शर्मा
रिद्धिमा शर्मा और कृतिका शर्मा 99% अंक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट में टॉप किया है
रिद्धिमा शर्मा
Ridhima Sharma जो की कुल 700 अंकों में से 699 र्अंथात 99.86% के साथ हिमाचल प्रदेश बोर्ड में टॉप किया है
कृतिका शर्मा
Kritika Sharma जो की कुल 700 अंकों में से 698 र्अंथात 99.71% के साथ हिमाचल प्रदेश बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं यदि टॉप-10 की बात की जाए तो इसमें कुल 92 विद्यार्थियों में से 71 छात्राएं शामिल है
हिमाचल प्रदेश बोर्ड में 10वीं कक्षा में कुल 91,622 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी थी
जिसमें से 67,988 विद्यार्थियों ने पास किया तथा शेष के 12,613 विद्यार्थी असफल घोषित हुए
जो विद्यार्थी अपना प्राप्त अंक से खुश नहीं है, वो कॉपी रीचेक करवा सकते है. री-चेकिंग के लिए विद्यार्थियों को रूपये 400/- शुल्क जमा करना होगा.
बोर्ड के द्वारा री-चेकिंग की अंतिम तिथि 22 मई 2024 निर्धारित की गई है.
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए RojgarPatrika.com विज़िट करें
Learn more