BSF Recruitment 2024 Notification: पारामेडिकल वर्कशॉप एवं वेटरनिटी के 141 पदों के लिए आवेदन आरम्भ,इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

BSF Recruitment 2024 Notification: महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कुल विभिन्न 141 पदों के ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसका ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 18 मई से कर दिया गया है है.बीएएफ भर्ती 2024 से संबंधीत सभी जानकारी को निचे के आर्टिकल में बताया गया है.

जो भी इच्छुक अभ्यर्थी BSF Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Bsf Recruitment 2024 Notification
BSF Recruitment 2024 Notification

आज के इस  आर्टिकल में हमने बीएसएफ रिक्रूटमेंट से संबंधित सभी जानकारी जैसे- BSF Recruitment 2024 Notification, आवेदन की तिथि, आदि को साझा किया है, इसके साथ-साथ बीएसएफ फार्म का ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? के सभी स्टेप्स को आसान भाषा में विस्तार से बताया है।

इस आर्टिकल के अंत में BSF के विभिन्न पदों का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिससे अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे।

BSF Recruitment 2024 Notification Overview

Types of ArticleLatest Jobs
Article NameBSF Recruitment 2024 Notification
Total Post141
Application ModeOnline
Online Start Date18 May 2024
BSF Recruitment 2024 Last Date16 June 2024
Latest Updaterojgarpatrika.com
BSF Official websitehttps://rectt.bsf.gov.in

Application fees of BSF

सभी ग्रुप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में अलग -अलग राशियों का भुगतान करना होगा, जिसका सभी विवरण निचे के टेबल में दिय गये है.

CategoryFees
Group BRs. 200
Group CRs. 100
SC / ST / FemaleNil

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date

BSF Recruitment 2024 Notification: BSF के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 18 मई 2024 से शुरू हो रहा है, एवं वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 16 June 2024 निर्धारित किया गया गया है.

अभ्यर्थी BSF Recruitment 2024 Last Date से पहले-पहले ऑनलाइन आवेदन कर लें ताकि किसी भी प्रकार के तकनिकी समस्या का सामना न करना पड़ें.

ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ आवेदन का अंतिम तिथि
18 May 202416 June 2024

BSF Recruitment 2024 Age Limit, Post Details & Education Qualification

BSF Recruitment 2024 Notification के अनुसार बोर्ड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु-सीमा का निर्धारण किया गया है, जिसका विवरण विस्तार में निचे के टेबले में दिये गए है.

निचे के टेबल में कुल पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता आयु-सीमा आदि को विस्तार में दिया गया है.

जो अभ्यर्थी बीएसएफ के विभिन्न 141 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उनके लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है. जिसका विवरण निचे विस्तार में दिया गया है.

Paramedical Staff Vacancy Details

Post NameVacancyQualificationAge LimitPay Scale
SI (Staff Nurse)14GNM21-30RS. 35,400/ – 1,12,400/-
ASI (Lab Tech)38Lab Technician Diploma18-25RS 29,200/- 92,300/-
ASI (Physio)47Physiotherapy Diploma20-27RS 29,200/- 92,300/-

SMT Workshop Vacancy Details

Post NameVacancyQualificationAge LimitPay Scale
SI (Vehicle Mechanic)3Diploma in Related Field30 YrsRS. 35,400/- 1,12,400/-
Constable (OTRP)1ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-
Constable (SKT)1ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-
Constable (Fitter)4ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-
Constable (Carpernter)2ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-
Constable (Auto Elect)1ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-
Constable (Veh Mech)22ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-
Constable (BSTS)2ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-
Constable (Upholster)1ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.18-25RS. 21,700/- 69,100/-

Veterinary Staff Vacancy Details

Post NameVacancyQualificationAge LimitPay Scale
HC (Veterinary)112th with Biology OR VLDA18-25Rs 25,500/- 81,100/-
Constable (Kennelman)210th Pass + 2 Yrs. Exp.18-25RS 21,700/ 69,100/-

How to Apply BSF Online form 2024

Paramedical Staff, SMT Workshop, Veterinary Staff, एवं Librarian के पदों का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से अनुपालन करना होगा. निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर विद्यार्थी अपना आवेदन आसानी से कर सकते है.

  • सबसे पहले विद्यार्थी BSF के आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जायेंगे जो की इस प्रकार का होगा.
Bsf Recruitment Official Website
Bsf Recruitment Official Website
  • जैसे की उपर दर्शाया गया है, Recruitment Openings पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी के सामने एक नय पेज ओपन होगा.
  • दिये गये Apply Online link पर क्लिक करें.
  • मांगे जा रहे सभी जानकारी को दर्ज करें.
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
  • अभ्यर्थी अपना फोटो, हस्ताक्षर एवं Thumb Impression को अपलोड करें.
  • अब विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन युपिआइ, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के मदद से कर सकते है.
  • अंत में Final Submit करने से पहेल एक बार सही से चेक कर लें, उसके बाद ही फाइनल सबमिट करें.
  • अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.
  • इस प्रकार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई.

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने BSF Recruitment 2024 Notification से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया इसके साथ-साथ वैसे अभ्यर्थी जो की परेशान थे कि मैं बीएसएफ का फॉर्म कैसे भर सकता हूं उनके लिए आवेदन केसभी स्टेप्स विस्तार में बताया गया है अभ्यर्थी इस आर्टिकल को ध्यान से पड़कर अपना आवेदनकर पाएंगे.

इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अवश्य ही पूछे, इसी प्रकार के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए रोजगार पत्रिका के व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य ही जुड़े क्योंकि सभी प्रकार के सरकारी नौकरी रिजल्ट एडमिट कार्ड आदि की सबसे पहले जानकारी इसमें उपलब्ध कराई जाती है।

Apply OnlineClick Here
Download Short NotificationClick Here
Latest UpdateClick Here
BSF official websiteClick Here

FAQ: BSF Recruitment 2024 Notification

2024 में बीएसएफ के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

बीएसएफ के ग्रुप-C एव, ग्रुप-D के पदों का ऑनलाइन आवेदन 18 मई 2024 से आरम्भ होगी


बीएसएफ फॉर्म कैसे भरें?

BSF का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बीएसएफ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गये है.

बीएसएफ पैरामेडिकल भर्ती 2024 की अंतिम तिथि क्या है?

इसका आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2024 निर्धारित की गई है.

बीएसएफ में पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी कितनी होती है?

जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते है, उन्हें 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाता है.

Ujjwal Pandey
Ujjwal Pandey

I'm a dedicated writer at Rojgarpatrika.com, bringing over 6 years of experience in writing and blogging. With a strong focus on government job updates, exam results, syllabus, exam patterns, and career news. I provide valuable insights and up-to-date information to help readers stay informed and succeed in their professional journeys.

Articles: 129

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *